श्रीमद्देवीभागवत में निरूपित रस-विमर्ष

  • हिमेष तिवारी .
Keywords: .

Abstract

पुराण भारतीय ज्ञान परम्परा के वे आकार हैं जिसमें भारतीय इतिहास के साथ ही साथ भारतीय संस्कृति, धर्म, उपासनादि का विज्ञान, व प्राचीन मान्यताएं सरस कथाओं के माध्यम से पाठक के हृदयस्थ हो जाती हैं। पुराणों में लौकिक एवं पारलौकिक आनन्द के साधनभूत उपायों के रूप में विभिन्न विद्याओं तथा षास्त्रों से सम्बन्धित विषयों का वर्णन भी प्रभूत रूप में प्राप्त होता है।
Published
2021-06-25
Section
Research Article