Keshav Shatakam : Ek Samikshatmak Addhyayan / केशवशतकम्: एक समीक्षात्मक अध्ययन

  • आयशा सिद्दीका संस्कृत विभाग,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयए अलीगढ़ (उ0प्र0)
Keywords: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सरसंघचालक, पराधिपत्य, आन्दोलन, परिषद, संस्था, सरकार्यवाह।

Abstract

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ॰ केशव बलिराम हेडगेवार के हृदय में आरंभ काल से ही देश के प्रति स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना जाज्ज्वल्यमान रही है। उन्होंने भारत को पराधीनता से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न तत्कालीन आन्दोलनों में भाग लिया और जेल यात्रा भी की। इन आन्दोलनों में भाग लेकर उन्हें यह अनुभव हुआ कि इसप्रकार स्वाधीनता नहीं प्राप्त की जा सकती। मुक्त एवं समृद्धशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए हिन्दू समाज को संगठित होना होगा। अपने इसी विचार के परिणामस्वरूप उन्होंने ”राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ“ की स्थापना की। प्रस्तुत शोध-पत्र के माध्यम से महान देशभक्त हेडगेवार जी के स्वतंत्रता सम्बन्धी विभिन्न प्रयासों को प्रकाश में लाने का प्रयास किया गया है।
Published
2021-12-27
Section
Research Article