मृदाविहीन खेती में सिंचाई निर्धारण एवं पोषक तत्त्व प्रबंधन
Keywords:
मृदाविहीन खेती, बागवानी फसल, सिंचाई निर्धारण, पोषकतत्व प्रबंधन
Abstract
भारत में, बढ़ती जनसंख्या के साथ, मिट्टी और जल संसाधनों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और देश में फसल उत्पादन के लिए उनकी बढ़ती कमी इसके कुशल उपयोग के महत्व पर प्रकाश डालती है। सिंचाई और फर्टिगेशन रणनीतियाँ मिटटी और बागवानी फसल प्रकार के प्रति बहुत संवेदनशील होती है और इसलिए उपयुक्त सिंचाई एवं पोषक तत्त्व प्रबंधन अतिआवश्यक है। इस लेख के माध्यम से मृदाविहीन खेती में सिंचाई निर्धारण एवं पोषकतत्व प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण कर किसानो को इस तकनीक को अपनाने एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
Published
2022-03-31
Section
Research Article
Copyright (c) 2022 कृषि मञ्जूषा
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License.