इंटर्नशिप कार्यक्रम के प्रति सरकारी एवं गैर-सरकारी डीण्एलण्एडण् शिक्षा संस्थानों के प्रशिक्षुओं की प्रतिक्रिया का तुलनात्मक अध्ययन

  • अषोक . कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर, बीण्एडण् विभाग, पुष्प इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस एण्ड हॉयर स्ट्डीज, पीलीभीत।
Keywords: .

Abstract

प्रस्तुत शोध अध्ययन में वर्णनात्मक शोध की सर्वेक्षण विधि का प्रयोग कर इंटर्नषिप कार्यक्रम के प्रति सरकारी एवं गैर-सरकारी डी॰एल॰एड॰ षिक्षा संस्थानों के प्रषिक्षुओं की प्रतिक्रिया का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। शिक्षा कार्यक्रम में इंटर्नशिप गतिविधि के प्रति प्रशिक्षुओं की प्रतिक्रिया हेतु सरकारी डी॰एल॰एड॰ संस्थानों के 50 प्रशिक्षुओं को तथा गैर-सरकारी डी॰एल॰एड॰ संस्थानों के 50 प्रशिक्षुओं को यादृच्छिक विधि के द्वारा से चुना गया। प्रषिक्षुओं की विचारों को जानने के लिए लिकर्ट की तीन बिन्दु पर आधारित स्वनिर्मित दृष्टिकोण मापनी का प्रयोग किया गया। संकलित संमकों के सांख्यिकीय विष्लेषण हेतु प्रतिषत सांख्यिकी का प्रयोग किया गया। निष्कर्ष के रूप में पाया गया कि सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रषिक्षण संस्थानों के प्रषिक्षुओं के इंटर्नषिप कार्यक्रम के प्रति विचारों में समानता पायी गयी।
Published
2022-08-01