सोशलिस्ट पार्टी का गठन में समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल का योगदान

  • माधव . कुमार शोधार्थीए राजनीतिक विज्ञान विभागए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुर
Keywords: समाजिक दृष्टि चिंतन राजनितिक निष्कर्ष

Abstract

भूपेंद्र नारायण मंडल और सोशलिस्ट नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के जाति विषय विचारों में अद्भुत एकरूपता है इसको महज संगठित एकरूपता कहना या समझना और आपर्याप्त होगा दोनों दृष्टि संपन्न राजनेता वह महज विचारों में जीने वाले लोग नहीं थे। निष्कर्ष पर पहुंचे हुए विचारों से ही उनकी जीवन दृष्ट निर्मित हुई थी। भूपेंद्र नारायण मंडल की राजनीति सामाजिक दृष्टि के निर्माण की अपनी स्वतंत्र प्रक्रिया है उनके अपने परिस्थिति अनुभव है विस्तृत और व्यापक अध्ययन चिंतन है क्षेत्रीय राजनीति से शुरू करके वे राष्ट्रीय राजनीति का सफर काय करते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि लोहिया जी के असामाजिक निधन के बाद भी भूपेन्द्र नारायण मंडल समाजवादी राजनीतिक की लॉव को जलाए रखते हैं। सदन में लोहिया जी के ना होने से जो खालीपन पैदा हुआ या भरसक उसकी भरपाई करने की कोशिश करते रहे अत्यंत मृदुभाषी अनुशासित मर्यादित श्रेष्ठ होते हुए भी सांसद में समाजवादी संकल्पों को लेकर आक्रामक हो जाया करते थे।
Published
2022-12-01