सर्व षिक्षा अभियान की प्रभावषीलता के प्रति अध्यापकों का दृष्टिकोण

  • सुरेष चन्द्र पी-एच. डी. षोध छात्र, बी.एड./एम.एड. विभाग, महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय, बरेली-243006,भारत।
  • यष पाल सिंह आचार्य, बी.एड./एम.एड. विभाग, महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय, बरेली-243006, भारत।
Keywords: सर्व षिक्षा अभियान, प्रभावषीलता, अध्यापक व दृष्टिकोण।

Abstract

प्रस्तुत षोध अध्ययन का उद्देश्य सर्व षिक्षा अभियान की प्रभावशीलता के प्रति अध्यापकों के दृष्टिकोण का लक्ष्य-प्राप्ति एवं प्रबन्धन के सन्दर्भ में अध्ययन करना था। प्रस्तुत षोध अध्ययन वर्णात्मक सर्वेक्षण षोध विधि पर आधारित है। न्यादर्ष के रूप में षोध कर्ता द्वारा उत्तर प्रदेष राज्य के बरेली मण्डल के चार जनपद (बदायूं, बरेली, षाहजहांपुर एवं पीलीभीत) में से दो जनपद बरेली व पीलीभीत के पाँच विकास खण्ड व दो नगर क्षेत्र के 200 अध्यापकों का चयन साधारण यादृच्छिक न्यादर्षन प्रविधि के द्वारा किया गया। आंकड़ों के संकलन हेतु षोध कर्ता द्वारा डॉ. के. आर. षर्मा एवं डॉ. डी. के. षर्मा द्वारा निर्मित प्रमापीकृत मापनी का प्रयोग किया गया। यह मापनी पाँच बिन्दु लिकर्ट मापनी (पूर्णतः सहमत, सहमत, कह नहीं सकते, असहमत व पूर्णतः असहमत) पर आधारित है। षोध कर्ता द्वारा़ संकलित आंकड़ां के सांख्यिकी विष्लेषण हेतु बारम्बारता व प्रतिषत सांख्यिकी को उपयोग में लाया गया। प्रस्तुत षोध अध्ययन से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर सर्व षिक्षा अभियान की प्रभावषीलता को षिक्षकों के दृष्टिकोण में सफल माना जा सकता है।
Published
2021-10-31