राष्ट्रीय शिक्षा निति : महत्व व चुनौतियाँ

  • एम० पी० त्रिपाठी एसो० प्रोफेसर शिक्षा-संकाय ,आर०आर०पी०जी० कॉलेज अमेठी, उत्तर प्रदेश
  • शालिनी चौपड़ा शोध छात्रा शिक्षा-संकाय
Keywords: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गुणवत्तापूर्ण, ऑपरेशन ब्लेकबोर्ड, वैश्विक परिदृश्य, बुनयादी साक्षरता, संख्यानात्मक ज्ञान

Abstract

राष्ट्रीय शिक्षा निति, 2020 में भारत केन्द्रित शिक्षा प्रणाली की परिकल्पना की गयी है । सभी को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करके, यह हमारे देश के एक समान और और सपन्न ज्ञान समाज की दिशा में दीर्घकालिक परिवर्तन में सीधे योगदान देता है । यह 21वीं सदी की पहली शिक्षा निति है, जिसका उद्देश्य हमारे देश की कई बढ़ती हुई विकासात्मक अनिवार्यताओं को संबोधित करता है । यह निति भारत की परम्पराओं और मूल्य प्रणालियों पर निर्माण करते हुए, 21वीं सदी की शिक्षा के आकांक्षात्मक लक्ष्यों के साथ संरेखित एक नई प्रणाली बनाने के लिए इसके विनियमन शासन सहित शिक्षा प्रणाली के सभी पहलुओं को संशोधित करने का प्रस्ताव करती है । NEP, 2020 प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता और उच्च क्रम की संज्ञानात्मक क्षमताओं के विकास पर विशेष जोर देता है, जैसे कि महत्वपूर्ण सोच और समस्या समाधान; और सामाजिक नैतिक और भावनात्मक क्षमता और सवभाव । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्राचीन और शाश्वत भारतीय ज्ञान और विचारों की समृद्ध विरासत ने इस नीति को बनाने में मार्गदर्शन किया है ।
Published
2022-06-28