उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्राओं को आने वाली समस्याओं का अध्ययन

  • सरिता मेनारिया पीएच पर्यवेक्षक (सहायक आचार्य) लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण, महाविद्यालय (सी.टी.ई.) डबोक, विश्वविद्यालय) उदयपुर (राजस्थान)
  • रिज़वाना शेख पीएच. डी. शोधार्थी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड.टू.बी उदयपुर (राजस्थान)
Keywords: .

Abstract

प्रस्तुत शोध उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्राओं को आने वाली समस्याओं का अध्ययन पर केंद्रित है। शोध में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत मुस्लिम छात्राओं की समस्याओं का पता लगाया गया है। शोध अध्ययन के लिए उदयपुर जिले के 20 स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में अध्ययनरत 600 मुस्लिम छात्राओं का चयन किया गया है। मुस्लिम छात्राओं को आने वाली समस्याओं का पता लगाने के लिए मुस्लिम छात्रा समस्या अभिमतावली का निर्माण कर उपयोग किया गया। टी-मान सांख्यिकीय तकनीक का उपयोग दत्त विश्लेषण के लिए किया गया। शोध के परिणाम स्पष्ट करते है कि उच्च शिक्षा के अंतर्गत स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत मुस्लिम छात्राओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समस्याओं में सार्थक अंतर पाया गया। मुस्लिम छात्राओं में सामाजिक समस्याएँ सर्वाधिक तत्पश्चात क्रमशः आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहलू संबंधी समस्याएँ पाई गयी है।
Published
2021-03-25