जनपद फर्रूखाबाद में जनसंख्या के सामाजिक एवं आर्थिक घटक

  • संदीप सिंह बर्मन भूगोल विभाग हिंदू कॉलेज मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
Keywords: .

Abstract

जनसंख्या अर्थात् जनता का वर्णन एक ऐसा विषय है जिसमें विकास की सीमा को निश्चित किया जा सकता है जिससे भावी विकास में उसका उपयोग सम्भव हो सके। भूगोल में जनसंख्या के वितरण पक्ष का विवरणात्मक और विवेचनात्मक अध्ययन जनसंख्याओं की विभिन्न विशेषताओं को ध्यान में रखकर किया जाता है। यह विशेषताएं जलवायु, भूमि की बनावट, खनिज की उपलब्धता आदि से प्रभावित होती है। इस प्रकार जनसंख्या को मानव भूगोल की एक महत्वपूर्ण शाखा माना जाता है।
Published
2021-03-25