मध्य बिहार में नक्सलवाद के विरोध में कृषकों का प्रतिरोध और रणवीर सेना की भूमिका

  • भानु कुमार पीएचडी रीसर्च स्कॉलर, राजनीति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय
Keywords: नक्सलवाद, रणवीर सेना, कृषक आंदोलन, खेतिहर आंदोलन, भूमहिन, सामाजिक परिवर्तन,सामंती कृषक प्रणाली, जातीय नरसंहार।

Abstract

मध्य बिहार 90 के दशक में कृषक संघर्ष और नक्सलवाद का केंद्र बनकर उभरा था। इस संघर्ष को राज्य की उदासीनता ने जातीय संघर्ष का रूप दे दिया। मध्य बिहार में बदलते रजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को इस लेख के मध्याम संसें समझा जा सकता है। साथ हीं राज्य, जाति और विचारधारा के आपसी टकराव पर आधारित हिंसा को भी लेख के द्वारा समझने का प्रयास किया गया है।
Published
2021-11-01