मानव बना पासवर्ड

  • दीपक कोहली 5,/404, विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ(उ0 प्र0)-22600, भारत
Keywords: .

Abstract

क्या मानव को पासवर्ड के रूप में प्रयुक्त करके उसका प्रमाणीकरण किया जा सकता है ? जी हाँ ! बायोमैट्रिक्स तकनीक द्वारा यह संभव है| बायोमैट्रिक्स शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों “बायोस” तथा “मेट्रोन” से मिलकर बना है, जिसमें “बायोस” का अर्थ है “जीवन” एवं का अर्थ है “मापना”। दूसरे शब्दों में कहें तो बायोमैट्रिक्स जीवन को मापने की एक तकनीक है| वैज्ञानिक भाषा में बायोमैट्रिक्स एक ऐसी युक्‍ति है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष के प्रमाणीकरण हेतु उसकी शरीर क्रियात्मक तथा व्यवहारात्मक विशेषताओं को मूल्यांकित किया जाता है। शारीरिक क्रियात्मक विशेषताओं में हाथ की अंगुलियों के निशान, हाथ का दबाव, आँख की रेटिना तथा आइरिस की बनावट, की बनावट, स्वर उच्चारण पैटर्न आदि सम्मिलित हैं, जबकि व्यावहारिक विशेषताओं में हस्ताक्षर, टाइपिंग(टंकण) पैटर्न आदि समाहित रहते है।
Published
2013-07-24