ज्यामिति (द्वि विमीय एवं त्रि विमीय)

  • दीपक कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, बी0 एस0 एन0 वी0 स्ना0 महा0, लखनऊ
Keywords: .

Abstract

ज्यामिति, गणित की एक महत्वपूर्ण विधा है। द्वि विभीय एवं त्रि विभीय निर्देशांक ज्यामिति, इस विधा की दो अति आवश्यक धारायें हैं| लेखक द्वारा इस पुस्तक को भारत देश के सभी हिन्दी भाषी राज्यों के उन छात्र-छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है जो हिन्दी माध्यम से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त स्नातक स्तर पर किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं। जहाँ पर उन्हें हिन्दी भाषा में पुस्तकें उपलब्ध न होने के कारण विवश होकर आंग्ल भाषी पुस्तकों से पाठ्यक्रम को विवशतापूर्वक पढ़ना पड़ता है और अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो कि सीधे तौर पर उनके परीक्षा परिणाम को प्रभावित करता है। स्नातक स्तर पर गणित की पुस्तकें हिन्दी माध्यम में पाठकों को सुलभ कराने के इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लेखक की तरफ से किया गया यह एक प्रथम एवं सराहनीय प्रयास है।
Published
2013-07-24