पेट्रोपादप

  • उदय शंकर अवस्थी वनस्पति विज्ञान विभाग, बी0 एस0 एन0 वी0 पी0 जी० कॉलेज, स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ-226004, भारत
Keywords: .

Abstract

आज अनेकों ऐसे पौधों का पता लगाया जा चुका है जिनमें पाये जाने वाले “फोटोसिन्थेटिक प्रॉडक्ट्स'अधिक आणविक भार वाले) तरल हाइड्रो कार्बन को पेट्रोलियम में परिवर्तित किया जा सकता है| इसलिए इन पौधों को 'पेट्रोप्लांट” कहते हैं तथा इनकी क्रॉप को '“पेट्रोक्रॉप” कहते हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के डॉ0 कैल्विन ने सबसे पहले प्रकाश संश्लेषण की क्रिया से बनने वाले हाइड्रोकार्बन का पता लगाया जिससे पेट्रोलियम तैयार किया जा सकता था (पाण्डेय, 20)। यह आशा की जाती है कि पेट्रोप्लांट से 40-50 बैरेल प्रति एकड़ पेट्रोल प्राप्त किया जा सकता है|
Published
2013-07-24