स्मृति अह्यस के कारण व उपचार

  • मेंहदी हसन एफ0एन0ए0, पूर्व प्रोफेसर, डिपार्टमेन्ट आफ एनाटमी, के0 जी0 मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ(उ070)-226003, भारत
Keywords: .

Abstract

स्मृति को केवल स्मरण से ही नही परिभाषित किया जा सकता है तथा प्रायः बहुत लोग पुनः स्मरण को ही स्मृति समझते हैं | बल्कि स्मृति के लिए स्मरण का मस्तिष्क में पंजीकरण, यथास्थान उस स्मरण का धारण तथा उसका पुन: स्मरण करने पर उसको पूरा का पूरा स्मरित हो जाना ही वैज्ञानिक दृष्टि से सही मायने में स्मृति की परिभाषा है।
Published
2013-07-24