सबसे पुरानी घड़ी बनाम शरीर घड़ी

  • इरफाना बेगम विज्ञान प्रसार, सी-24 कुतुब संस्थानिक क्षेत्र, नई दिल्‍ली-110016, भारत
Keywords: .

Abstract

अगर हमसे पूछा जाये कि दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी कौन री है तो हमारे दिमाग में अनेकों वैज्ञानिकों के नाम घूम जायेंगे जिन्होंने अलग- अलग तरीके की घड़ियों का निर्माण किया। लेकिन हकीकत में दुनिया की सबसे पुरानी घडी हमारे शरीर के भीतर है जो कि हमारी अलग-अलग गतिविधियाँ के साथ तालमेल बनाती है। जो कि जन्म के साथ ही सभी सजीवों में पाई जाती है। सवाल यह उठता है कि आखिर यह शरीर के भीतर की घड़ी है क्या और कैसे काम करती है।
Published
2013-07-24