नोबेल पुरस्कार विजेता विद्वान - वर्ष 2012

  • दीपक कूमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, बी0 एस0 एन0 वी0 पी0 जी0 कॉलेज, स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ(उ0प्र0)-226004, भारत
Keywords: .

Abstract

वर्ष 2042 में भौतिक विज्ञान के लिए नोबल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑव साइंस द्वारा संयुक्त रूप से फ्रांसीसी भौतिक शास्त्री प्रो0 सर्ज हेरोक, अध्यक्ष-क्वांटम फिजिक्स, कॉलेज डि फ्रांस ऑफ इकोल नॉर्मेल सुपीरियर, पेरिस, फ्रांस एवं अमेरिकन मौतिक शास्त्री प्रो0 डेविड जेफ्री वाइनलैण्ड, नेशनल इंस्टीटूट ऑफ स्टैंडर्डस एण्ड टेक्नोलॉजी(एन0 आई एस0 टी0), भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, एण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ 'कोलोराडो, बाउल्डर, कोलोराडो, यू0 एस0 ए0, को उनके कार्य *ग्राउंड-ब्रेकिंग एक्सपेरिमेंटल मेथड दैट इनेबल मेजरिंग एण्ड मेनिपुलेशन आफ इन्डिविजुअल क्‍्वांटम सिस्टम्स-ए स्टडी ऑफ द पार्टिकल ऑफ लाइट, द फोटोन” पर प्रदान किया गया।
Published
2013-07-24