छात्र/छात्राओं को उनकी अभिरूचि के आधार पर उनके व्यवसायिक उद्देश्यों को पूर्ण करने संबंधित निर्णय लेने वाला नया साफ्टवेयर

  • अर्चना सिन्हा असिस्टेंट प्रोफेसर, सांख्यिकी विभाग, नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ(उ0 प्र0)-226004, भारत
Keywords: .

Abstract

डॉ0 अर्चना सिन्हा, असिस्‍टेंट प्रोफेसर, सांख्यिकी विभाग, नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ, द्वारा अपने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट(यू0 जी0 सी0,नई दिल्‍ली) के शोध कार्य के दौरान ऐसे साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है जिससे स्नातक छात्र/छात्राओं को अपनी अभिरुचि के आधार पर व्यवसायिक उददेश्यों का सही चयन करने एवं उसको पूर्ण करने में पर्याप्त मिलेगी | डॉ0 अर्चना सिन्हा का मानना है कि स्नातक(बी0 ए0, बी0 कॉम0, बी0० एस सी0) स्तर पर प्रवेश के दौरान न केवल छात्र,”छात्राओं को उनके पूर्व की कक्षाओं मेँ प्राप्त अंकों को मुख्य आधार बनाया जाय परन्तु उनकी व्यक्तिगत रुचियों को भी विशेष स्थान प्राप्त हो| इसी को अपने शोध का मूल कारक बनाते हुए इस नवीन साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। डॉ0 अर्चना सिन्हा के अनुसार इसका प्रयोग शिक्षा जगत में क्रांति ला सकता है।
Published
2013-07-24