रसायन और मानव जीवन

  • गोविन्द कृष्ण मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग बी0 एस0 एन0 वी0 पी0 जी0 काॅलेज, लखनऊ-226001, उ0 प्र0, भारत
Keywords: .

Abstract

मानव जीवन में रसायनों की सदा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा सभ्यता की विकास यात्रा के साथ यह भूमिका और भी बढ़ती जा रही है। वस्तुतः पृथ्वी पर उपस्थित प्रत्येक ठोस, द्रव अथवा गैस पदार्थ का सम्बन्ध रसायनों से ही है। हमारे आसपास का वातावरण तथा वायुमण्डल भी विविध रसायनों से ही निर्मित है। वैसे तो रसायनों का क्षेत्र बहुत व्यापक है किन्तु अघ्ययन की सुविधा के लिए हम इसे कई शखाओं में विभाजित करते है।
Published
2014-07-24