विज्ञान के लिए चुनौती बने सायबर अपराध

  • योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल आॅफ लाॅ जागरण लेकसिटी यूनिवर्सि टी भोपाल-462044, मध्य प्रदेश, भारत
Keywords: .

Abstract

विज्ञान के विकास के साथ-साथ संचार के माध्यमों का भी उतनी ही तेजी से विकास हुआ है। आज इक्कीसवीं सदी में विश्व को विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी ने एक वैश्विक गाँव का रूप दे दिया है और विश्व की सभी सभ्यताओं को करीब से इसके माध्यम से न केवल जाना जा सकता है बल्कि उसी भाषा में संवाद भी किया जा सकता है। कम्प्यूटर, इंटरनेट,सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से लोगों के बीच की दूरी खत्म हो चुकी है। एक तरफ जहाँ पर इन नये संचार के माध्यमों का उपयोग नयी जनक्राति एवं जन अंदोलनों को खड़े करने में किया जा रहा है तो दूसरी ओर इन्ही माध्यमों से लोगों को वित्तीय नुकसान पहुँचाने, सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुँचाने और सरकारों के महत्वपूर्ण संस्थानों की वेबसाइट को नुकसान पहुँचाने का कुछ समूह योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे है।
Published
2014-07-24