“रोल आॅफ मैथेम मेंटिक्स इन एडवांसमंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॉजी“ पर त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एन.सी.आर.एम.ए.एस.टी.-2013(अक्टबर 18-20, 2013) (डी.एस.टी, भारत सरकार एवं सी.एस.आई.आर, नई दिल्ली द्वारा अनुदानित)

  • नवीन प्रकाश सिंह “नवीन“ पूर्व महाप्रबंधक(भूविज्ञान), ओ0एन0जी0सी0 तथा अध्यक्ष, भूविज्ञान परिषद, बड़ौदा, गुजरात, भारत “सूर्याश“, ए-5, साकेत हाउसिंग काॅलोनी, सूसन-तरसाली रिंग रोड, वड़ोदरा-390010, गुजरात, भारत
Keywords: .

Abstract

“आॅयल एण्ड नेचुरल गैस काॅरपोरेशन लिमिटेड(ओ0एन0जी0सी0), बड़ौदा तथा भूविज्ञान परिषद, बड़ौदा के सयुक्त प्रयासों से “वैकल्पिक ऊर्जा का भविष्य, उसके विकास और उत्पादन प्रयास“ पर हिन्दी भाषा के माध्यम मे 14 सितम्बर, 2013 को एक दिवसीय परिसव्वाद (सेमिनार) आयोजित हुआ। इस परिसव्वाद में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Published
2014-07-24