किशोरों पर मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन का प्रभाव: एक समाजशास्त्रीय अध्ययन

  • यतीन्द्र मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, समाजकार्य विभाग एवं शोध निर्देशक, डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर, समाज विज्ञान संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी
  • माधुरी * *शोधार्थिनी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी
Keywords: मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन, किशोर, निर्भरता, तनाव, एकांतपन, प्रभाव।

Abstract

किशोरों पर स्मार्ट फोन उपयोग का प्रभाव महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो हाल ही के दशकों में हमारे सामने एक गम्भीर समस्या बनकर उभरा है। स्मार्ट फोन का उपयोग किशोरों के व्यवहार में बहुत ही मजबूती के साथ एकीकृत हो गया है, जिसके लक्षण उनके दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में स्मार्ट फोन  के उपयोग में दखल देने पर देखे जा सकते हैं। स्मार्ट फोन के प्रभाव से सम्बन्धित वर्तमान अध्ययन में भारतीय परिदृश्य में किशोरों के बीच बढ़ती स्मार्ट फोन की निर्भरता, तनाव और एकांतपन के मध्य सम्बन्धों की जाँच की गई। अध्ययन में किशोरों पर स्मार्ट फोन के प्रभाव से सम्बन्धित पूर्व अध्ययनों का विश्लेषण किया गया। परिणाम से ज्ञात हुआ कि किशोरों में स्मार्ट फोन के सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा नकारात्मक परिणाम अधिक देखने को मिले। अध्ययन का परिणाम स्मार्ट फोन के अत्यधिक उपयोग के आधार पर किशोरों में बढ़ते हुए स्मार्ट फोन निर्भरता एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, तनाव, एकांतपन आदि की ओर संकेत देता है।

Published
2022-12-08