कुसमायोजित वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याएँ: कारण एवं निराकरण का एक अध्ययन

  • वन्दना देवी श्रीवास्तव प्रतापगढ़

Abstract

वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की समस्या का अध्ययन करने के लिए जनपद प्रतापगढ़ को लिया गया था। जनपद से मात्र 300 वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों जिनमें 50% पुरूष तथा 50% महिला शिक्षिकाओं का चयन यादृच्छिक न्यादर्श प्रविधि द्वारा किया गया था। स्वनिर्मित साक्षात्कार सूची से आंकड़ों का संकलन किया और प्रतिशत मात्रा के आधार पर कुल समायोजन समस्या के 10 कारण पहचाने गए। उक्त कारण वेतन विसंगति, भौतिक सुविधाओं की कमी, कार्य के प्रति असन्तोष, हीन भावना, अभिभावकों का हस्तक्षेप, प्रशासनिक हस्तक्षेप, गृह कलह, सम्मान का अभाव, संसाधनों का अभाव, सरकारी तन्त्र की भेदभाव पूर्ण नीति थे।

Published
2022-06-06