मुसहर समुदाय का सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

  • महेन्द्र प्रताप सिंह एसो. प्रोफेसर, समाजशास्त्र राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर

Abstract

प्रस्तुत शोध प्रपत्र का उद्देश्य उत्तर प्रदेश स्थित सुलतानपुर जिले के मुसहर समुदाय के सामाजिक एवं राजनीतिक पक्ष का ज्ञान प्राप्त करना है। एक जाति के विचार से मुसहर जाति की एक अलग ही जीवन-पद्धति तथा एक सम्मिलित जातीय संगठन है। साधारणतया मुसहर समुदाय की जीवन-पद्धति को सनातन पद्धति कहा जा सकता है। उनकी सामाजिक प्रणाली रूढ़िवादी है। ये लोग अपने आदर्शों, मूल्यों, आकांक्षाओं, नैतिक मान्यताओं द्वारा निर्मित जीवन प्रतिमानों के प्रति बहुत जागरूक एवं चैतन्य है। अपने रूढ़िवादी जातीय संगठन के बावजूद ये लोग हिन्दू संस्कार के अत्यन्त निकट हैं।

Published
2021-12-06