राजनीतिक दलों के व्यक्तियों का विश्लेषण

  • सुधीर कुमार राय असि. प्रोफेसर-मनोविज्ञान, साकेत महाविद्यालय, अयोध्या
  • शिवांगी त्रिवेदी* *शोध छात्रा-मनोविज्ञान, डॉ.रा.म.लो. अवध वि.वि. अयोध्या

Abstract

राजनीति ,मनोविज्ञान में एक नया क्षेत्र है। हमारे देश में इस क्षेत्र में बहुत कम शोध कार्य हुए हैं, जो शोध उपलब्ध हैं। उनमें से कुछ वोटिंग व्यवहार से हैं। राजनीतिक मनोविज्ञान के अन्य क्षेत्र अछूते हैं, पकोई शोध कार्य न तो हमारे देश में और न ही विदेशों में राजनीतिक व्यक्तियों के व्यक्तित्व के विश्लेषण पर किए गए थे। राजनीतिक व्यक्तियों के मनोवैज्ञानिक अध्ययन के लिए, मनोवृत्ति की, मतदान व्यवहार, दृष्टिकोण आदि का अध्ययन प्रासंगिक है, आधुनिक समय में सभी समस्याएं राजनीतिक रूप लेती हैं, भले ही यह सामाजिक, धार्मिक या आर्थिक हो। इस प्रकार, राजनीतिक दलों के व्यक्तियों का व्यक्तित्व विश्लेषण आवश्यक है।

Published
2021-12-06